Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Chhath Puja 2022: छठ की छटा, थोक मंडी में फलों की बहार, नासिक से

Chhath Puja 2022: छठ की छटा, थोक मंडी में फलों की बहार, नासिक से अंगूर, कश्मीर से सेब, तो पूणे से आ रहा अमरूद

गोरखपुर। दो दिन बाद छठ पूजा की शुरूआत होने वाली है। लोक आस्था के इस महापर्व छठ पर बाजारों में रौनक दिखने लगी है। वहीं अलीगढ़ के फुटकर में भी दो दिनों फलों व छठ की पूजन सामग्रियों से गुलजार हो जाएगा। वहीं महेवा फलमंडी में भी व्यापारियों ने पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी को लेकर मंड़ी में बाहर के व्यापारियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई हैं।

18 सौ में सौ पीस के भाव से बिक रहा नारियल

इस अवसर पर आंध्रप्रदेश व तमिलनाडु से नारियल का आयात किया जा रहा है। मंडी में प्रतिदिन नारियल के 25 ट्रक आ रहे है। इस बार नारियल थोक में 18 सौ रुपये में सौ पीस के भाव से बिक रहा है। छठ में फलों की कमी न हो इसके मद्देनजर व्यापारियों ने इसी समय से फलों को स्टोर करना शुरू कर दिए हैं।

अधिकतर सेब का आयात कश्मीर से हो रहा है। इन दिनों मंडी में प्रतिदिन सेब की 20 से 25 गाड़ियां आ रही हैं। थोक के हिसाब से 25 से 40 रुपये प्रति किलो सेब बिक रहा है। वहीं अनार का आयात पूणे और गुजरात से हो रही है। भाव पर नजर डालें को इसकी बिक्री 50 से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से हो रही रही है। इन दिनों प्रतिदिन मंडी में अनार की चार से पांच गाड़ी आ रही है।

छठ पूजा में संतरे की बिक्री

छठ पर्व में फलों की बहुत अच्छी बिक्री होती है। जिसमें संतरे शामिल है। संतरा का आयात नागपुर से किया जा रहा है। इन दिनों प्रतिदिन दो सौ टन संतरे का आयात हो रहा है। संतरा थोक में 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। मंडी में गागल नींबू की भी आयात भी पर्याप्त मात्रा किया जा रहा है।

छठ पूजा को देखते हुए मंडी में फल की मांग बढ़ गई है। जिसके चलते थोक कारोबारी फल पर्याप्त मात्रा में खरीद रहें हैं। अंगूर नासिक व बेंगलुरु से मंगवाए जा रहे है। तो वहीं अमरूद का आयात पूणे से हो रहा है। मंडी में अंगूर 120 से 140 रुपये प्रति किलो और अमरुद 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है। तो वहीं शरीफा छह सौ रुपये सैकड़ा बिक रहा है।

छठ को लेकर सजे शहर के प्रमुख चौराहें

छठ को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों जैसे घंटाघर, गोलघर, राप्तीनगर, रेती, बसंतपुर, धर्मशाला बाजार समेत आसपास के इलाकों के बाजार भी सजने शुरू गए। लोग पूजा के लिए छोटी से छोटी सामग्री खरीदने लगे हैं। कोसी, पीतल या बांस का सूप के साथ दउरा की भी बिक्री भी शुरू हो गई।

ये भी पढ़े-Chhath Puja 2022: ‘श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ेगा दिल्ली सरकार की तनातनी का खमियाजा, छठ पूजा को लेकर कोई तैयारी नहीं’-ITO

Exit mobile version