अमेरिका के शिकागो से गोलीबारी की खबर सामने आई है..जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है..इस पर अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि ये कोई पहली बार नहीं है..जब अमेरिका इस तरह का सामूहिक हत्याकांड हुआ है..
दरअसल शिकागो के हाईलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड निकाली जा रही थी..इस दौरान अचानक गोलीबारी शुरू होने से 6 लोगों की मौत हो गई..तो वहीं 57 घायल है..जानकारी के मुताबित हमलावरों की उम्र महज महज 18 से 20 साल है..
‘द गन वॉयलेंस आर्काइव’ के आंकड़े
‘द गन वॉयलेंस आर्काइव’ के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में अब तक 309 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.. चौंकाने वाली बात यह है कि इन सामूहिक हत्याकांडों में 0 से 11 साल के 179 बच्चों और 12 से 17 साल के 670 किशोरों की मौत हुई है..
2019 और 2020 की बात करें तो 2019 में 417 और 2020 में 693 जगहों पर सामूहिक वारदात को अंजाम दिया गया..आपको बता दें ‘द गन वॉयलेंस आर्काइव’ संस्था अमेरिका में होने वाले सामूहिक गोलीबारी और हत्याकांड के आंकड़े तैयार करती है..
हमलावर लगातार स्कूलों को बना रहे निशान
अमेरिका में हमलावर लगातार स्कूलों को निशान बना रहा है..पिछले कुछ दिनों के आकंड़ों के मुताबिक टेक्सास में ही स्कूल के अंदर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है..2016 में टेक्सास के अल्पाइन स्कूल में भी इसी तरह की गोलीबारी हुई थी जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई थी..2018 में भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी..
वहीं अमेरिका के भी कई स्कूलों से इस तरह की वारदात के मामले सामने आए है.. 2012 में अमेरिका के न्यू टाउन के सैंडी हुक स्कूल में हुई गोलीबारी से 26 लोगों की मौत हुई थी..जिसमें 20 बच्चे व 6 शिक्षक शामिल थे..उसके बाद मिशिगन हाईस्कूल में फायरिंग हुई..जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी..
वारदतों का सबसे बड़ा कारण गन एक्ट
अमेरिका में इस तरह की वारदतों का सबसे बड़ा कारण गन एक्ट है..अमेरिका में ‘गन कल्चर’ का संबंध वहां के संविधान से जुड़ा है..दरअसल अमेरिका में बंदूक रखने का कानूनी अधिकार संविधान के दूसरे संशोधन में निहित है..
द गन कंट्रोल एक्ट 1968 (GCA) के मुताबिक राइफल या कोई भी छोटा हथियार खरीदने के लिए उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए..वहीं मसलन हैंडगन खरीदने के लिए 21 साल की उम्र होनी जरूरी है..रिपोर्ट्स के मुताबिक 33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में आम नागरिकों के पास 39 करोड़ हथियार हैं..