Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
योगी सरकार देगी अब युवाओं को बड़ा तोहफा, मिलेगा 2 करोड़ को रोजगार

UP News: योगी सरकार देगी अब युवाओं को बड़ा तोहफा, मिलेगा 2 करोड़ को रोजगार

रोजगार को लेकर लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिरीयस ऩजर आ रहे हैं। बता दें कि लखनऊ में संबोधन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यसनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार मिशन रोजगार अभियान चला रही है, जिसके तहत अगले तीन-चार साल में दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा ।सीएम योगी ने राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से लखनऊ के तालुकदार कॉलेज में आयोजित 2 दिवसीय ‘लखनऊ कौशल महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के का कौशल विकास से राज्य देश की अर्थव्यवस्था में विकास के इंजन के रूप में काम कर सकता है।

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग से साढ़े सात लाख युवाओं को लाभ होगा

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है और इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को लाभ होगा। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को उद्योगों में ट्रेनिंग के साथ ही 2500 रुपये मासिक प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा. आपको यह भी बता दें कि इस भत्ते में से हर माह 1500 रुपए की धनराशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी, जबकि 1000 रुपये की धनराशि राज्य सरकार प्रदान करेगी।

करोड़ों नौजवानों की भावनाओं को इस मिशन ने दी नई उड़ान

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की घोषणा की थी तो लोगों को यह लगता था कि यह मिशन क्या कर पाएगा? आज करोड़ों नौजवानों की भावनाओं को इस मिशन ने एक नई उड़ान, पहचान और मंच दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 6 साल में 16 लाख युवाओं का पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम एवं सेवायोजन के माध्यम से कौशल विकास किया है।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

केन्द्र और राज्यक की सरकार की योजनाओं का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारे युवा को पलायन नहीं करना पड़ेगा, उसे उसके गांव और उसके जिले में रोजगार प्राप्त होगा. इससे प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक फैमली एक आई कार्ड यानी एक परिवार-एक पहचान पत्र शुरू करने जा रही है और इसके माध्यम से हम प्रदेश के हर एक परिवार की मैपिंग करने जा रहे हैं. इससे हम एक क्लिक पर जान लेंगे कि शासन की कौन सी योजना और रोजगार किस परिवार को नहीं मिला है और उसे वह उपलब्ध कराएंगे। क्या यूपी में होगी रोजगार की भरमार होगी ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा…

Exit mobile version