Commonwealth Games 2022: ओपनिंग सेरेमनी छोड़ इस भारतीय खिलाड़ी ने सड़क पर गुजारी रात, जानिए फिर क्या हुआ?

28 जुलाई को बर्मिंघम में ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का शुभारंभ हुआ। भारत के 200 से अधिक ऐथेलीट इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं जिनमे से 164 खिलाड़ियों ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। बाकी बचे खिलाड़ियों ने अगले ही दिन अपने मैच के चलते ओपनिंग सेरेमनी को मिस किया।

Image Source – TOI ( Twitter)

ऑलंपिक ब्रॉन्ज पदक विजेता भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेल ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा तो लिया लेकिन वे अपने साथी बॉक्सर मोहम्मद हसामुद्दीन के साथ इस समारोह को बीच में ही छोड़कर अलेक्जेंडर स्टेडियम से खेल गांव चली गईं।

लवलीना से जब पूछा गया कि उन्होंने समारोह को बीच में क्यों छोड़ा उन्होंने कहा, ‘हम सुबह प्रैक्टिस करना चाहते थे क्योंकि इसके एक दिन बाद हमारा मुकाबला है। समारोह चल रहा था और हमने तब निकलने का फैसला किया। हमने टैक्सी उपलब्ध कराने को कहा लेकिन हमें बताया गया कि टैक्सी उपलब्ध नहीं है।’

समारोह चल रहा था और ये दोनो बॉक्सर खुद टैक्सी नहीं कर पाए जिसके बाद उन्होने वहां से खेल गांव जाने वाली पहली बस पकड़ी।

भारतीय दल के प्रमुख राजेश भंडारी इस पूरे घटनाक्रम से खुश नहीं थे। भंडारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष भी हैं। भंडारी ने कहा, ‘समारोह के बीच में ही मुझे पता चला कि वह एक अन्य मुक्केबाज के साथ वापस लौट गई है। हम सभी बसों में आए थे और तब टैक्सी का विकल्प उपलब्ध नहीं था। अगर उन्हें जल्द ही लौटना था तो फिर उन्हें समारोह में नहीं आना चाहिए था।’

उन्होंने कहा, ‘कई अन्य खिलाड़ियों ने भी समारोह में नहीं आने का फैसला किया था क्योंकि अगले दिन उन्हें अभ्यास या फिर अपनी स्पर्धाओं में हिस्सा लेना था। मैं इस मामले में मुक्केबाजी टीम से बात करूंगा।’

Exit mobile version