Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. इस बीच गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों की कांग्रेस इकाइयों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पारित किया है. उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि उन्हें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गई है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान शशि थरूर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी से चुनाव लड़ने की मंजूरी मिल गई. सोनिया गांधी ने कहा, अगर वह (Shashi Tharoor) चाहें तो पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. बल्कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है. बहरहाल, कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में दिए अपने बयान के बाद यह सस्पेंस और बढ़ गया था. पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के सवाल पर भारत जोड़ी यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पार्टी अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट होगा जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. हालांकि, मैंने साफ तौर पर फैसला कर लिया है. जो मैं करूंगा वह कर चुका हूं और मेरे दिमाग में कोई भ्रम नहीं है.
19 अक्टूबर को परिणाम होगें घोषित
गौरतलब है कि, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी. जबकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. साथ ही नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. एक से ज्यादा उम्मीदवारों के मामले में 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – मोहाली वीडियो लीक मामले में बड़ा खुलासा, छात्रा को वीडियो भेजने के लिए ब्लैकमेल किया जाता था, जाने पूरा मामला