Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Coronavirus: इन दो राज्यों में 50 प्रतिशत सक्रिय मामल

Coronavirus: कोरोना का खतरा! इन दो राज्यों में 50 प्रतिशत सक्रिय मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37 हजार से अधिक हो गई है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इस में से केवल दो राज्यों में ही 18 हजार सक्रिय मामले है। वो दो राज्य केरल और महाराष्ट्र है। वहीं केरल में कोरोना के 13745 और महाराष्ट्र में 4667 एक्टिव केस है। देश में कोरोना के 50 प्रतिशत मामले इन दो राज्यों में ही हैं। पिछले एक हफ्ते से महाराष्ट्र और केरल में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने बताया कि इन राज्यों में कोरोना हर साल ही बढ़ता है। वायरस के फैलने की शुरुआत यही से होती है। दोनों राज्यों में कोविड का सर्विलांस और टेस्टिंग भी काफी अच्छा है। इस वजह से भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

कोरोना की अगली वेव

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन विभाग के डॉ. संजय धल ने कहा कि कोविड की अगली वेव नहीं आएगी। कुछ केस जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन ये जल्द कम भी होने लगेंगे। कोरोना का प्रसार अब वैसा नहीं रह गया है जैसा पहली और दूसरी वेव में रहता था। उस वक्त दूसरे वेरिएंट्स थे, जो संक्रामक थे और उसकी क्षमता भी अधिक थी। लेकिन समय के साथ वायरस का असर भी कम हो रहा है। कोरोना का इन्क्यूबेशन पीरियड अब चार से पांच दिन का है वहीं ये पहले करीब 14 दिन का हुआ करता था। ऐसे में अगली वेव आने का खतरा नहीं है।

सावधान रहने की दी सलाह

डॉ . संजय का बताया कि देश में डेल्टा वेरिएंट के बाद कोई खतरनाक स्ट्रेन नहीं आया है। दूसरी लहर के बाद इसके वेरिएंट में कमी होने लगी। पिछले करीब डेढ़ साल से ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस के लक्षण एक एक सामान्य सीजनल फ्लू जैसे हैं। ऐसे में अब देश में कोविड से चिंता वाली स्थिति नहीं है। हमें अपना बचाव करना है और इससे बचना है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version