Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
साथ जीने और साथ मरने की कसम हुई पूरी, प्रेमी ने प्रेमिका की लाश से लिपट कर खुद को गोली से उड़ाया

साथ जीने और साथ मरने की कसम हुई पूरी, प्रेमी ने प्रेमिका की लाश से लिपट कर खुद को गोली से उड़ाया

-पागल प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ाया.

-दोनों शादीशुदा और दोनों के पांच 5 बच्चे हैं.

-एक दूसरे से लिपटी मिली लाश.

Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में इश्क के भूत ने दो जाने ले ली। कभी प्यार में साथ साथ जीने और साथ साथ मरने की कसम खाने वाले इस अधेड़ प्रेमी युगल में जब प्रेमी को लगा कि प्रेमिका साथ जीने और साथ मरने की कसम का उल्लंघन कर रहीं है तो प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी और जब वो मर गयी तो उसकी लाश से लिपटकर खुद को भी गोली मारकर साथ जीने साथ मरने की कसम पूरी कर ली।

क्या है पूरा मामला ?

ये घटना परीक्षितगढ़  थाना क्षेत्र  के गांव दुर्वेशपुर की है।ग्राम दरवेशपुर निवासी महिला मिथिलेश पत्नी धीर सिंह आज सुबह 6:30 बजे गांव में गोबर डालने गई थी तभी गांव के किरण पाल ने महिला को गोली मारी जिससे वे बचकर भाग निकली.

लेकिन किरण पाल ने फिर आगे जाकर महिला को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है इसके बाद किरण पाल शव से लिपट  लिपट कर खूब रोया और फिर वही शव से लिपटे लिपटे किरण पाल ने भी खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया । दोनों के शव  लिपटे पड़े हुए थे ।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

सूत्रों की माने तो दोनों को ही एक दूसरे से प्यार था मगर अब महिला किरण पाल से पीछा छुड़ा रही थी जिसके विरोध में किरण पाल ने मिथलेश को गोली मार दी दोनों के पांच पांच बच्चे भी हैं ।गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है! वही मौके पर पहुंची सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने जांच पड़ताल की।

Exit mobile version