Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पैतृक गांव पहुंचा सिक्किम में शहीद हुए उन्नाव के जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगी लोगों की भीड़, पंचतत्व में विलीन होंगे भूपेंद्र सिंह

Lucknow News: पैतृक गांव पहुंचा सिक्किम में शहीद हुए उन्नाव के जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगी लोगों की भीड़, पंचतत्व में विलीन होंगे भूपेंद्र सिंह

सिक्किम में शहीद हुए यूपी के जवानों का पर्थिव शरीर उनके गांव पहुंच चुंका हैं। बता दें कि एटा के लाल भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर अभी तक उनके पैतृक गांव ताजपुर अड्डा नहीं पहुंचाया है। परिजनो का कहना है कि दोपहर तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। तो, वहीं उन्नाव के सहीद श्याम सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचाया जा चुंका हैं

वहीं सेना के जवान उन्नाव के लाल शहीद श्याम सिंह का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही गांव में सभी की आंखे नम हो गई हैं। वहीं पार्थिव शरीर के सम्मान में उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा गांव पहुंचे। इस दौरान आसपास के गांव के लोग भी शव के अंतिम दर्शन के लिए गांव में पहुंचे हुए हैं । सभी के घर के बाहर एक जनसैलाब उमड़ा है।

प्रशासन तैयारियों को अंतीम रूप देनें में जुटा हुआ है।

वहीं अब अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतीम रूप देनें में जुटा हुआ है। वहीं शहीद के शव के पहुंचते ही जनप्रतिनिधियों का भी आवागमन शुरु हो गया है। अंतिम संस्कार से पहले गांव पहुंची यूपी सरकार में मंत्री रजनी तिवारी को शहीद श्याम सिंह यादव की पत्नी विनीता ने एक मांग पत्र सौंपकर डेढ़ करोड़ रुपये, एक पेट्रोल पंप व शहीद स्मारक बनवाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री जयवीर सिंह शहीद के पैतृक गांव ताजपुर अड्डा पहुंचकर उनके परिजनों को 50 लाख का चेक प्रदान करेंगे और शहीद को अंतिम विदाई देंगे। शहीद के चाचा पूर्व फौजी सुखेंद्र सिंह ने बताया कि टीवी चैनल के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार ने हमारे परिवार के लिए 50 लाख की धनराशि देने की बात कही है और नौकरी भी। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री जयवीर सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सत्यपाल सिंह, डीएम, एसएसपी सभी लोग आ रहे हैं.

क्या था पूरा मामला

सेना का एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा था । इस दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए। शहीदों में एटा जिले के रहने वाले लांस नायक भूपेंद्र सिंह भी शामिल हैं। लांस नायक भूपेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर शुक्रवार शाम को जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार दोपहर के समय हुआ था।

Exit mobile version