15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी
देश में इन दिनों तूफान को लेकर के चिंता का माहौल बना हुआ है। दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में चक्रवात तुफान बिपरजॉय को लेकर एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आपको बता दें की इस तूफान को लेकर के कहा जा रहा है कि यह चक्रवात गुरुवार (15 जून) को दोपहर में हिट करने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें की इस तूफान से सावधानी बरत ते हुए सरकार ने गुजरात में सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आने वाले चक्रवात के कारण क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा और तेज हवाओं के साथ मौसम खराब हो गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा
इस तूफान के कारण आपको बता दें की अब तक केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूरे मामले की समीक्षा करते हुए संभावित नुकसान को कम करने के निर्देश जारी किए है। बताया जा रहा है कि इस चक्रवात ने आज सुबह ही गंभीर तूफान का रुप धारण कर लिया जिसे देखते हुए लोगों के बीच काफी तनाव पूर्ण स्थिती पैदा होती नजर आ रही है। गुजरात में तटीय क्षेत्रों के निवासियों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ और तेज हो गया है।
राहत बचाव के लिए NDRF की टीमें गठित
इस पूरे मामले में अब तक NDRF की ओर से कुल 17 एनडीआरएफ की टीम गठित की जा चुकी है। इन टीम्स को कच्छ में चार, द्वारका और राजकोट में तीन, जामनगर में दो और पोरबंदर में एक टीम सहित तैनात किया गया है। ऐसा इसलिए क्यूंकी ये तूफान तटीय क्षेत्रों से होते हुए गुजरने वाला है।
दो दिन के लिए स्कूल हुए बंद
इसी तूफान के कारण बच्चों के स्कूल को दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है। आपको बता दें की गुजरात के कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ और द्वारका जिलों के स्कूलों को दो दिन की छुट्टी देने का एलान किया गया है। देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों को सबसे ज्यादा इस तूफान के कारण नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर के अब तक तटीय क्षेत्र में निवास करने वाले 37,800 लोगों को निकाला है।