कानपुर में ग्वालटोली मजदूर सभा रोड पर दबंग पार्षद पति दिलीप चौरसिया सरकारी जमीनों को बेच रहा है। बता दें दिलीप चौरसिया ग्वालटोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाने में हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में दिलीप चौरसिया का पहला नाम है। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप ने वसीम नाम के व्यक्ति को इस मजदूर सभा रोड पर जमीन बेची है। जिसपर वसीम अब अवैध निर्माण करा रहा है। ये जमीन नगर निगम की है। जिसे लेकर अधिकारी संज्ञान नहीं लेते।
दिलीप चौरसिया का एक ओर कारनामा
मिली जानकारी के अनुसार सुटरगंज स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में दबंग दिलीप ई रिक्शा खड़ा करवाता है। ई रिक्शा खड़ा कराने और उनमें चार्जिंग कराने के नाम पर वह पैसा वसूलता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद की बिजली चोरी करके दिलीप ई रिक्शा चार्ज कराता है। हैरत की बात तो ये है कि स्थानीय ग्वालटोली पुलिस सब जानती है। फिर भी कार्रवाई के नाम पर आंख बंद किए हुए है।
एसीपी रैंक के अधिकारी की, लेकिन सब ढाक के तीन पात
वहीं समाज सेवी अंकित मौर्य ने दिलीप चौरसिया पर रंग दारी मांगने का आरोप भी लगाया है। अंकित ने बताया कि पार्षद चुनाव के चलते दिलीप ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। सूत्रों की माने तो बीजेपी के बड़े नेता ने दिलीप पर कार्रवाई के लिए एसीपी रैंक के अधिकारी से शिकायत भी की, लेकिन सब ढाक के तीन पात, अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस, नगर निगम के अधिकारी कब करते दिलीप पर कार्रवाई।