Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या की कोशिश, कार धमाके में बेटी की हुई मौत

पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या की कोशिश, कार धमाके में बेटी की हुई मौत

Daria Dugin Death: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia’s President Vladimir Putin) के करीबी सहयोगी की बेटी की कथित तौर पर मास्को के पास हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जब दरिया दुगिन (Darya Dugin) घर जा रही थीं, तभी कार में आग लगने से उनकी मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है उनके पिता रूसी दार्शनिक अलेक्जेंडर डुगिन (Russian philosopher Aleksandr Dugin) जिन्हें ‘पुतिन के मस्तिष्क’ के रूप में जाना जाता है को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था।

पुतिन के करीबी की बेटी की हत्या

अलेक्जेंडर दुगिन को व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का राइट हैंड बताया जाता है. मास्को में एक धमाके में अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की मौत हो गई. ठीक एक साल पहले अलेक्जेंडर दुगिन ने जो पोस्ट किया था वो आज सच हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “जो मुझे नहीं मारता वो किसी और क़ई जान लेता है.”

हमले के पीछे तमाम कड़ियों को जोड़ने की कोशिश

बताया जा रहा है कि रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जो सोचते हैं, उसके पीछे अलेक्जेंडर दुगिन (Aleksandr Dugin) ही होते हैं. इस हमले में कहीं न कहीं अलेक्जेंडर दुगिन ही निशाने पर थे. बताया जा रहा है कि जोरदार धमाका हुआ उनकी बेटी दारिया डुगिन (Darya Dugin) के चिथड़े उड़ गए. जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद कुछ ही पल में उनकी बेटी की मौत हो गई. इस हमले के पीछे की तमाम कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version