आए दिन यूपी पुलिस के नए-नए कारनामे सामने आ रहे है। इस बार तो कमाल ही कर दिया। जिस खाकी के दम पर लोगों पर हुकूमत करते वही वर्दी दरोगा जी को लगता है पसंद नहीं आई। ताजा मामला संभल जिले का है जहां दरोगा जी निक्कर बनियान पहने पुलिस चौकी का कामकाज निपटाते नजर आ रहा है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर सब हैरान है। यही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य पुलिस कर्मी भी बिना वर्दी के सादे कपड़ों में नजर आ रहे है। जबकि 3 दिन पूर्व ही बरेली जोन के एडीजी ने बरेली जोन के सभी जिलों के एसपी को लेटर जारी कर पुलिस कर्मियों को अनुसासन का पालन करने के निर्देश जारी किए थे ।
निक्कर बनियान काम कर रहे दरोगा
संभल जिले में निक्कर बनियान पहनकर पुलिस चौकी का काम काज निपटाते दारोगा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो रजपुरा थाना क्षेत्र की जिंजोडा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज दारोगा की बताई जा रही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के सभी प्लेट फार्म पर वायरल हो रही वीडियो में पुलिस चौकी में तैनात दारोगा बिना वर्दी के सिर्फ निक्कर बनियान पहने काम काज निपटाते नजर आ रहे है। यही नहीं हैरान करने वाली बात यह है की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे निक्कर बनियान पहने दारोगा जी के पास बैठकर कार्य कर रहा पुलिस कर्मी और चौकी परिसर में टहलते अन्य पुलिस कर्मी भी बिना वर्दी के सादे कपड़े पहने दिखाई दे रहे है ।
एडीजी के आदेश की उड़ रही धज्जियां
जबकि 3 दिन पूर्व ही बरेली जोन के एडीजे ने मंडल के सभी जनपद के एसपी को पत्र जारी कर सभी पुलिस कर्मियों से अनुसासन का पालन कराए जाने के निर्देश दिए थे। एडीजी द्वारा जारी पत्र में साफ तौर पर निर्देश जारी किए गए थे कि पुलिस कर्मी ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। लेकिन संभल मे बिना वर्दी के सिर्फ निक्कर बनियान पहने दारोगा की वायरल वीडियो सामने आने के बाद साफ जाहिर है की दारोगा जी को एडीजी के आदेश और पुलिस महकमें की छवि धूमिल होने से कोई सरोकार नहीं है।
ये भी पढ़े-मां की गोद में सो रही 12 दिन की बच्ची आधी रात को गायब, जिसने भी सुना सन्न रह गया