Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जिसकी मदद की थी उसी ने दिया धोखा, दीपक चाहर की पत्नी जया को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

Deepak Chahar Wife: जिसकी मदद की थी उसी ने दिया धोखा, दीपक चाहर की पत्नी जया को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि जया ने कुछ लोगों को पैसे दिए थे और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकी दे डाली। दीपक के पिता ने आगरा में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। जया को धमकी देने का आरोप महात्मा गांधी रोड स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक ध्रुव पारिख और उनके पिता कमलेश पारिख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। तहरीर में लोकेंद्र चाहर ने आरोप लगाया है कि पिछले साल कमलेश पारिख से व्यापार के सिलसिले में बात हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र चंद्रधीर अपार्टमेंट अवंती कारपोरेशन हाउससिंग सोसाइटी, हैदराबाद के रहने वाले हैं. कमलेश पारिख हैदराबाद में जूते के कारोबारी है और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य टीमों के पूर्व पदाधिकारी भी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, जया ने बिजनेस शुरू करने के लिए इन लोगों को 10 लाख रुपये की रकम दी थी। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहु जया ने पारिख स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक घ्रूव पारीख और उनके पिता कमलेश पारीख के साथ पार्टनरशिप की थी। इन दोनों को सात अक्टूहर 2022 के आनलाइन 10 लाख रुपये दिए थे। लेकिन पैसा मिलने के बाद इन दोनों की नीयत खराब हो गई और फिर उन्होंने पैसा वापस नहीं लौटाया।

दीपक के पिता ने लगाए ये बड़े आरोप

वहीं दीपक के पिता का कहना है कि जब जया ने पैसों की मांग रखी तो कमलेश और उनके बेटे ने अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखाया और जया को धमकियां दी और जया को गालियां भी दी। कमलेश एचसीए में टीमों के मैनेजर रह चुकं हैं जबकि उनके बेटे की एमजी रोड पर पारीख स्पोर्ट्स के नाम से दुकान है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस फर्म के मालिकों की जानकारी जुटा रही है। जया और दीपक की प्रेम कहानी उस समय चर्चा में आई थी। जब भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल 2021 के दौरान एक मैच के बाद जय को स्टैंड्स में जाकर घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था। दीपक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इन दोनों ने पिछले साल जून में शादी की थी. जया दिल्ली की रहने वाली हैं. दीपक लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहे थे. इसी कारण वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. इसी चोट के कारण वह आईपीएल-2022 से बाहर हो गए थे.

Exit mobile version