PM Modi Visit: दीपों और खुशियों का त्योहार दीपावली (Diwali 2022) आज 24 अक्टूबर को पूरे देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पिछले आठ सालों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार पाकिस्तान सीमा पर जवानों के साथ दीपों का त्योहार दिवाली (Diwali 2022) मनाने को तैयार हैं. जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी सालाना परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कारगिल पहुंच चुके है.
पिछले 8 सालों से जवानों के साथ मनाते आ रहे दिवाली
प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह लगातार आठ साल से सैनिकों के बीच दीपावली मनाते आ रहे हैं. इस साल वह सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जम्मू-कश्मीर में कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंच गए हैं प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे तक जवानों के साथ रहेंगे. उन्होंने पिछले साल भी पाकिस्तान की सीमा पर नौशेरा सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी.
सैनिकों संग दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी
इस साल पीएम मोदी दिवाली उत्सव पर लगातार अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. वह 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद 23 अक्टूबर को रामलला विराजमान के दर्शन करने के साथ ही अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए और भव्य लेजर शो देखने के बाद देर रात अयोध्या से दिल्ली लौटे. आज नौवीं बार सीमा पर सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के करगिल द्रास जा सकते हैं. यह चौथा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे. वह दोपहर एक बजे तक जवानों के साथ रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – PM Modi Ayodhya Visit: छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, कुछ ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल