उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश रावत वनंतरा रिसेप्शनिस्ट मामले में इंसाफ की मांग को लेकर सोमवार को धरने पर बैठे। वहीं पिछले ही दिनों उन्हेंने एक दिवसीय धरने की जानकारी दी थी और इसमें अन्य दलों से भी शामिल होने का आग्रह किया था।
बता दे कि यह बात अलग है कि और दल के नेता तो नहीं आए लेकिन हरीश रावत ने सोमवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ राजधानी देहरादून के गांधी पार्क गेट पर एक दिवसीय धरना प्रारंभ कर दिया है। 2 दिन पहले सोशल ही सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होंने धरने की जानकारी दी थी। इसी पोस्ट के माध्यम से अन्य राजनीतिक दलों को भी इस 1 दिवसीय धरना पर्दशन में शामिल होने की अपील भी की गई थी। हालांकि अन्य दलों की मौजूदगी प्रदर्शन में नहीं देखने को मिला है।
महिला सुरक्षा में प्रदेश पूरी तरह से संतुलन खो चुका- हरीश रावत
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/12/1488a534-ravish.png)
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि महिला सुरक्षा में प्रदेश पूरी तरह से संतुलन खो चुका है इतना ही नहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए हरदा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में साक्ष्यों को छुपाने की भी कोशिश की गई है जो जगजाहिर है जिसके विरुद्ध में यह धरना प्रारंभ कर रहा हूं। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे। सीबीआई जांच कराओ, भाजपा सरकार होश में आओ जैसे नारे के साथ इस धरने में वामपंथी संगठन से जुड़े नेता और हरिश रावत के समर्थक भी शामिल हुए थे।
धरने पर लोगों ने लगाए बैनर
बता दें कि इस धरने पर लोगों ने बैनर लगा रखा था, जिसमें अंकिता भंडारी के फोटों के साथ यह लिखा था कि हे ईश्वर, हे केदार बाबा, हे बद्रीविशाल, अंकिता भंडारी की आत्मा को न्याय दो, यह सरकार हमारी बेटी की आत्मा को न्याय दिलाने का विकल्प बनाएं, बेटियां मांगे न्याय जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।