Delhi: झुग्गीवासियों को PM मोदी की बड़ी सौगात, 3024 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबियां

नई दिल्ली: प्रधानमंक्षी नरेंद्र मोदी ने बुधवार (आज) को राजधानी दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को घर की सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 3 हजार 24 नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां झुग्गीवासियों को सौंपी है. इस खास मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना मौजूद रहे थे. दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत 3,024 नवनिर्मित EWS आवासों का लोकार्पण किया है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास कार्य कर रहा है. इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुविधाओं और सुविधाओं के साथ बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है. बताते चले की डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की गई है. इस परियोजना के पहले चरण के तहत लगभग 3,024 फ्लैट निर्मित किए गए हैं.

इश दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, शहरों के विकास के लिए जिन गरीबों का खून-पसीना लगता है उसी शहर में वह बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. जब निर्माण कार्य करने वाला ही पीछे रह जाता है तो निर्माण भी अधूरा रह जाता है. इसलिए बीते 7 दशकों में हमारे शहर समग्र विकास से वंचित रहे जाते हैं. एक ओर शहर के कुछ इलाकों को ‘पॉश’ कहा जाता है तो दूसरी ओर कई इलाकों में लोग जीवन की मौलिक ज़रूरतों के लिए तरसते हैं.

इसे भी पढ़ें – UP: भ्रष्टाचार में लिप्त CO को बनाया सिपाही, CM योगी ने पेश किया जीरो टॉलरेंस नीति का बड़ा उदाहरण

Exit mobile version