दिल्ली में बीते हफ्ते ही एक महिला का कंकाल मिला था। दिल्ली के द्वारका के बाबा हरिदास नगर में महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला के शरीर पर सर्दियों के कपड़ों के कुछ टुकड़े मिले थे, जिससे संकेत मिला था कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 11 बजे पीसीआर को कंकाल के संबंध में कॉल आई थी।पुलिस ने बताया था, ‘फोन करने वाले ने बताया कि उनके खेत में एक ड्रम में कुछ फेंका गया था, जो एक ट्यूबवेल से जुड़ा हुआ था। उसमें से बदबू आ रही है।’ जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।