Delhi Politics: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) आज 11 बजे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगालेगी। इस बाबत खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को TWEET कर जानकारी दी थी। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उनके लॉकर हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी उनके साथ रहेंगी। मनीष सिसोदिया के सामने उनके लॉकर खोले जाएंगे।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.” सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं.
सीबीआई ने 19 अगस्त को मारा था छापा
गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर बीते 19 अगस्त को सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,जो आबकारी विभाग भी संभालते हैं, के आवास पर छापेमारी की थी. करीब 14 घंटे तक चली छापेमारी में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का फोन और कंप्यूटर जब्त किया था. इस मामले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली की नई शराब नीति में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.पिछले साल नवंबर में शुरू की गई नई शराब नीति के तहत शराब की दुकान के लाइसेंस निजी कारोबारियों को सौंपे गए थे. इस शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं.