दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने गोलगप्पे खाने से मना करने पर बुजुर्ग की जान ले ली। दरअसल एक बुजुर्ग महिला ने जब गोलगप्पे खाने से इनकार किया तो उनकी पड़ोसी महिलाओं के साथ कहासुनी हो गई। जिसके चलते उन्होंने बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया। बुजुर्ग सिर के बल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला की बहू उन्हें अस्पताल लेकर गई, लेकिन वहां शकुंतला देवी (68) ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बहू ने इस मामले में चार आरोपी महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।
गोल गप्पे खाने से मना किया तो…
बहू ने शिकायत में बताया कि उनकी सास दरवाजे के पास खड़ी थीं। इस दौरान पड़ोसी महिला शीतल हाथ में गोलगप्पे लेकर जा रही थी। शीतल ने सास को गोलगप्पे खाने को बोला तो उन्होंने मना कर दिया। ये बात शीतल को बुरी तरह चुभ गई और इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। कुछ देर बाद शीतल की मां और दो भाभियां भी मौके पर आ गईं। चारों ने ही सास को पीटना शुरू कर दिया और वह गिर गई। गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गली नंबर-7, खेड़ा गांव, जीटीबी एंक्लेव की है। जहां शकुंतला अपने परिवार के साथ रहती थी। आरोपी महिला शीतल परिवार के साथ पड़ोस में ही रहती है। शकुंतला की बहू ने सास की हत्या का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर शीतल, मधु, मीनाक्षी औरशालू को हिरासत में ले लिया है।