नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में आप की जीत के बाद केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को नए साल का तोहफा देने जा रही है. सीएम केजरीवाल ने राजधानी में सभी सरकारी अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिकों में 450 तरह के टेस्ट मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए एक जनवरी से शुरू होगी. सीएम केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को बेहतरीन मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
हालांकि अभी तक दिल्ली सरकार के अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह के टेस्ट मुफ्त में किए जा रहे थे. आप सरकार दिल्ली की जनता के लिए बेहतरीन निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है. दिल्ली सरकार का कोशिश है कि सभी वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक में सभी प्रकार की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में मिलें, ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिल सके.
प्राइवेट अस्पतालों में महंगे टेस्ट कराने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों, पॉलीक्लिनिकों और मोहल्ला क्लीनिकों में सभी जांच, दवाइयां और ऑपरेशन सभी के लिए मुफ्त कर दिया है. अभी तक दिल्ली सरकार के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों में 212 तरह के टेस्ट और कुछ सरकारी अस्पतालों और सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिकों में 250 से ज्यादा टेस्ट मुफ्त किए गए थे. कुछ और टेस्ट के लिए लोगों को निजी अस्पतालों में जाकर महंगे टेस्ट कराने पड़ते थे.
दिल्लीवालों के लिए 450 तरह के टेस्ट फ्री
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 450 तरह के टेस्ट मुफ्त में करा सकेगी. दिल्ली सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं के साथ भी भागीदारी की है, जो अधिकारियों द्वारा अनुमोदित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार टेस्ट और नमूना परिवहन सुनिश्चित करती हैं. फिलहाल में दिल्ली सरकार दिल्ली में 522 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक, 4 एमएमसी, 21 पॉलीक्लिनिक और 201 डिस्पेंसरी चलाती है, जहां लोगों को यह टेस्ट की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें – Delhi: साइबर का शिकार हुआ AIIMS का ऑनलाइन कामकाज फिर लौटा पटरी पर, सर्वर पर किये गये कई टेक्निकल बदलाव