दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन में शनिवार दोपहर हुक्का बार के भीतर चल रही बर्थडे पार्टी के दौरान एक नाबालिग के सिर में गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र 17 साल थी, जिसका नाम कुणाल बताया जा रहा है। इस दौरान हमलावर ने राहुल नाम के एक लड़के की जांघ में चाकू मारा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुणाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुणाल के एक दोस्त का जन्मदिन था। इस दौरान 15-20 लड़के जश्न मनाने के लिए हुक्का बार पहुंचे। तभी वहां मौजूद दूसरे गुट के लड़कों से इनका झगड़ा हो गया। जिसके चलते एक युवक ने पिस्टल निकाली और कुणाल के सिर में गोली मार दी। वहीं दूसरे ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है।
जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही कुणाल के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीयय लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि जब पुलिस ने एक अप्रैल को हुक्का बार बंद कर दिया था। इसके बार भी बार चालू कैसे है। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही बार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने उनको समझाकर भीड को शांत कराया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है कि हुक्क बार बंद करवाने के बाद भी कैसे चल रहा था।