नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन के मसाज और VVIP ट्रीटमेंट को लेकर बवाल अभी खत्म नहीं हुआ था कि इस बीच राजधानी दिल्ली के स्कूलों में एक बड़ा घोटाला सामने आया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के बाद अब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की घिरते नजर आ रही हैं.
विजिलेंस जांच में 1300 करोड़ के घोटाले की बात का खुलासा हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि 2400 क्लासरूम के निर्माण में पैसों का गबन किया गया है. इसके साथ ही विजिलेंस निदेशालय (Vigilance Directorate Department) द्वारा इस स्कैम की जांच की सिफारिश कर दी है.
स्कूल टॉयलेट ब्लॉक में की हेराफेरी
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग (Education Department) और PWD के अधिकारियों के खिलाफ इस मामले को लेकर जांच की सिफारिश की गई है. जांच में सामने आया है कि 5 स्कूलों में बिना टेंडर के 42 करोड़ के काम करवाए गए. विद्यालयों में 116 शौचालय ब्लॉकों की आवश्यकता थी. लेकिन 1214 शौचालय ब्लॉक बनाए गए. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय (Vigilance Department) ने जांच की सिफारिश करते हुए मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी है.
सतर्कता निदेशालय ने सौंपी अपनी रिपोर्ट
दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने इस केस में अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है. सतर्कता विभाग ने करीब 1300 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में शामिल शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की भी सिफारिश की है. जो करीब 1300 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में शामिल थे. निदेशालय ने जनता की प्रतिक्रियाओं के साथ अपने निष्कर्षों को अग्रेषित करने की भी संस्तुति की है. निर्माण विभाग (PWD) और शिक्षा विभाग ने इस मामले को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) (central vigilance commission) को विचारार्थ भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – Faridabad: अरावली के जंगलों में मिले सड़ी हुई लाश के टुकडे, सूटकेस में मिला बॉडी का आधा हिस्सा, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम