Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi MCD Election: बीजेपी ने जारी किया अपना ‘संकल्प’ पत्र, युवाओं और

Delhi MCD Election: बीजेपी ने जारी किया अपना ‘संकल्प’ पत्र, युवाओं और महिलाओं के लिए किए ये वादे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव यानी MCD के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में बीजेपी पार्टि ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी ने इस घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र नाम दिया है। इस संकल्प पत्र को आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जारी किया गया है। इसे जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि दिल्ली की जनता MCD चुनावों में बीजेपी को समर्थन देगी और फिर से सेवा का मौका देगी। 

पत्रकारों को जारी होगा पहचान पत्र

बीजेपी ने इस संकल्प पत्र को जारी करते हुए घोषणा की है कि नगर निगम की सभी सेवाएं 100 दिनों के अंदर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन होंगी। इसके साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों को पहले से बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। तो वही पत्रकारों को पहचान पत्र जारी किया जायेगा। जिसके तहत वह फ्री पार्किंग के साथ-साथ अस्पतालों में अलग विंडो से इलाज करा सकेंगे। 

5 रु में मिलेगी भोजन की सुविधा

वहीं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई स्थापित करने की बात कही है। जिसमें ₹5 में भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही गृह निर्माण के नियमों को सरल किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने सभी साप्ताहिक बाजारों के नियमितीकरण करने की बात कही है।

वहीं बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में राजधानी में प्रवासी बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों का समर्थन जुटाने के लिए वादा किया है। उन्होंने कहा है कि सभी पार्कों में 1000 स्थाई छठ घाट और वाटर बॉडीज बनाई जाएंगी। इसके अलावा पार्टी ने 6 थीम पार्क बनाने का भी वादा किया है।

1 लाख स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में झुग्गीवासियों के विकास का भी वादा किया है। उनके लिए पार्टी ने घोषणा करते हुए कहा है कि झुग्गीवासियों को पक्के मकान और फ्लैट दिए जाएंगे। तो वही झुग्गी बस्तियों में MCD द्वारा संचालित डिस्पेंसरी व स्कूलों क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं बीजेपी ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए भी वादा किया है कि उन्हें 1 लाख स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण और पार्किंग बड़ी समस्या हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने पत्र में इन दोनों मुद्दों से जुड़े कई वादे किए हैं। बीजेपी  ने 2023 तक सभी कूड़ा ढलाव खत्म करने के साथ ही 24 तक सभी लैंडफिल साइट खत्म करने का दावा किया है। इसके अलावा पार्किंग के लिए साल 2027 तक हर जों में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू की जाएगी।

Exit mobile version