Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Delhi-NCR Weather: जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, गंभीर श्रेणी में

Delhi-NCR Weather: जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें क्या है नोएडा और गुरुग्राम का हाल  

दिल्ली-NCR में सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। दरअसल दिवाली के बाद से जहां एक और ठंड बढ़ने लगी है। तो वहीं दिल्ली-NCR के कई इलाकों बढ़े प्रदुषण के कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। प्रदुषण के कारण दिल्ली में शुक्रवार को भी हल्की धूप के साथ धुंध छाई रही।

वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार और रविवार की सुबह धुंध छाई रहेगी। लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा। सोमवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है। नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा।

जानें क्या है नोएडा और गुरुग्राम का हाल

यह वायु की बहुत खराब श्रेणी है

दिल्ली-एनसीआर में हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। इसी बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 392 दर्ज किया गया है। यह वायु की बहुत खराब श्रेणी है। वहीं दिल्ली के आनंद विहार में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में 457 दर्ज हुआ है। अशोक विहार में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में 420 रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार AQI अच्छी श्रेणी

इसके अलावा दिल्ली के मुंडका में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में 409,वजीरपुर में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में 428, जहांगीरपुरी में ‘गंभीर’ श्रेणी में 428, बवाना में ‘गंभीर’ श्रेणी में 414 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 394 और ग्रेटर नोएडा में ‘गंभीर’ श्रेणी में 403 दर्ज हुआ है।  गुरुग्राम में भी AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 354 रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में होता है।

Exit mobile version