नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फरार आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया (Malaysia) के कुआलालंपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हैप्पी लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट (ludhiana court bomb blast) का मुख्य साजिशकर्ता है. इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि छह लोग घायल हो गए थे. दरअसल, यह मामला 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कमीशनरेट में दर्ज किया गया था. जिसके बाद, केस को लेकर 13 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फिर से रजिस्टर किया था.
बताया जा रहा है कि मलेशिया के कुआलालंपुर से आकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने पर आतंकी हरप्रीत सिंह (Terrorist Harpreet Singh) को गिरफ्तार किया गया है. जांच पड़ताल से पता चला है कि लखबीर सिंह रोडे का एक सहयोगी, पाक स्थित ISYF के स्वयंभू प्रमुख, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया, रोडे के साथ लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. रोडे के निर्देशों पर काम करते हुए, उन्होंने कस्टम-मेड आईईडी की डिलीवरी का कोर्डिनेट किया था.
जिसे पाकिस्तान से भारत स्थित साथियों को भेजा गया था. इस IED का इस्तेमाल लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट में किया गया था, गिरफ्तार आरोपी विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी समेत कई मामलों में भी शामिल था. हालांकि इससे पहले NIA ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और एलओसी खोल दी गई थी. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Delhi: ISRO जासूसी केस में आया नया टर्न, SC ने बदला केरल हाई कोर्ट का फैसला, नहीं होगीं चारों आरोपियों की गिरफ्तारी