नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज (मंगलवार) मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, इन दोनों के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली और इस दौरान दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी किया. जिसके बाद मुलाकात की तस्वीर के साथ सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे घर पधारने के लिए नीतीश कुमार का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से जुड़े कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई है. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम MLA खरीदना और जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराना, BJP सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी शामिल है.
इतना ही नहीं, दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड नेता संजय झा भी मौजूद थे. सीएम केजरीवाल से पहले, नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी. इससे पहले सोमवार को उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें –