दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मौजूदगी में दोनों मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ और नए मंत्रियों के शपथ के साथ ही विभागों के बंटवारे भी कर दिए गए। आतिशी को शिक्षा, लोक निर्माण, बिजली और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वहीं सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, पानी और उद्योग विभाग संभालेंगे।
बता दें कि सौरभ भारद्वाज लगातार तीसरी बार ग्रेटर कैलाश से विधायक बने हैं। पहली बार 49 दिन की केजरीवाल सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। दूसरी बार सरकार की जगह संगठन में लगाया गया। तीसरी बार विधायक उन्हें दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया। वह पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। वह अन्ना आंदोलन से भी जुड़े थे।
वहीं कालकाजी विधानसभा सीट से आप पार्टी की विधायक आतिशी ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। वह 2020 में पहली बार विधायक बनीं। आतिशी केजरीवाल सरकार के साथ लंबे समय से काम कर रही हैं। वह उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की सलाहकार भी रह चुकी हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आए बदलाव के पीछे आतिशी की अहम भूमिका रही है। उन्हीं के सुझाव पर शिक्षा के क्षेत्र में तमाम बदलाव किए गए हैं।