किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल BKS की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज शाम 6 बजे तक किसान गर्जना रैली करने का ऐलान किया गया है। इस रैली में करीब 55 हजार किसान और अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। किसान करीब 800 बसों और 4000 निजी गाड़ियों से रामलीला मैदान में पहुंचेगे। जिसके चलते शाम 6 बजे तक ट्रैफिक बड़े पैमाने पर प्रभावित हो सकता है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को इस रैली में शामिल न होने की सलाह दी है।
यहां बंद रहेगी आवाजाही
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सेंट्रल रेंज के उपायुक्त चंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट, चमनलाल मार्ग, भावभूति मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर हमदर्द चौक तक और पहाड़गंज चौक आदि प्वाइंट से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।
बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड की तरफ अजमेरी गेट, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर से विवेकानंद मार्ग तक मिंटो रोड गोलचक्कर, गुरुनानक चौक से कमला मार्केट गोलचक्कर तक और झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक पहाड़गंज चौक।
इन बातों पर दें ध्यान
वहीं जो लोग नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जा रहे हैं तो वह पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल करें। वाहन पार्किंग में ही खड़े करें। किसी को कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।