Delhi School Bomb Threat: धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद खाली कराया गया स्कूल

नई दिल्ली: स्कूल जहां छात्र पढ़ने जाते हैं। माता-पिता जब अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं इसके साथ ही उनके मन में विश्वास होता है कि उनका बच्चा सुरक्षित रहेगा। लेकिन दिल्ली के एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी का ईमेल मिला है। डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बाद हड़कंप मच गया। ईमेल मिलने पर आनन-फानन में स्कूल को खाली करा लिया गया। बम निरोधक टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गई है।

पत्र में क्या लिखा गया है..

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में इंडियन स्कूल को एक धमकी भरा मेल आया है। इस मेल में स्कूल में बम होने की बात कही गई है। इस मामले को लेकर बीआरटी रोड के बृजेश द्वारा स्कूल को ईमेल भेजा गया था। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये ईमेल आज सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर आया है।

जैसे ही बम होने की जानकारी मिली तो स्कूल को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही बच्चों को घर भेज दिया गया है। ईमेल आने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

ऐसा पहला मामला नहीं है जब स्कूल में बम होने का धमकी भरा मेल आया हो। इससे पहले नवंबर 2022 में भी दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने का मेल आया था। जैसे ही स्कूल को मेल मिला था, इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा। सबसे पहले सावधानी को देखते हुए पूरे स्कूल को खाली कराया गया था। उसके बाद एंटी बम स्कॉड द्वारा कार्रवाई शुरू की गई थी। हालांकि स्कूल में किसी भी तरह का कोई बम नहीं मिला था।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version