दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले आप पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन भी कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। जिसके चलते बीजेपी लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रही थी। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फेरबदल किया। दरअसल दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद इनके विभागों की जिम्मेदारी विधायक राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को सौंप दी। नए मंत्रियों की नियुक्ति तक ये दोनों नेता सौंपे गए विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कैलाश गहलोत को मिले ये प्रमुख विभाग
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके प्रमुख विभाग वित्त, गृह, PWD और जल की कमान कैलाश गहलोत को सौंपी गई हैं। कैलाश के पास पहले से ही परिवहन मंत्रालय है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार नए मंत्रियों की नियुक्ति होने तक कैलाश गहलोत वित्त, बिजली, गृह, शहरी विकास, योजना, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। तो वहीं राजकुमार आनंद शिक्षा, सतर्कता, सेवा, पर्यटन, भूमि, भवन, कला संस्कृति, भाषा, श्रम, स्वास्थ्य, रोजगार एंव उद्योग का प्रभार संभालेंगे।
जानें इस्तीफे से लेकर नए मंत्रियों की नियुक्ति की प्रक्रिया
दिल्ली की सियासत में हलचल तेज हो गई है कि अब दो नए चेहरे कौन होंगे जिन्हें मंत्री पद मिल सकता है। हालांकि नए चेहरों को लेकर बातचीत और अंतिम फैसला होने में काफी समय है। लेकिन दिल्ली में सरकार का पुरजोर तरीके से पक्ष रखने वालों में विधायक आतिषी, दिलीप पाण्डेय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, और कुलदीप कुमार जैसे नामों को इस रेस में देखा जा रहा है।
सिसोदिया और जैन दोनों के इस्तीफे को सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है। अब इन इस्तीफों को LG और गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। फिर राष्ट्रपति की स्वीकृति की फाइल LG से CM तक वापस आएगी। इसके बाद इस्तीफे का अधिकारिक एलान होगा। इस्तीफे से लेकर दो नए मंत्रियों के नियुक्ति की प्रक्रिया में करीब 20 से 30 दिन का समय लग सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर किया सुनवाई से इनकार, कहा…
फिर दिल्ली कैबिनेट में दो मंत्रियों की खाली पोस्ट को भरने के लिए एलजी दफ्तर से एक नोटिफिकेशन निकाला जाएगा। दिल्ली सीएम मंत्री पदों के लिए एलजी को नए नाम भेजेंगे। फिर नए मंत्रियों की नियुक्ति की फाइल गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति को भेजी जाएगी। वहां से अनुमति मिलने के बाद अधिकारिक तौर पर नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी।
वहीं मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की सीबीआई गिरफ्तारी के केस में उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने केस की सुनवाई के दौरान कहा कि मामला सीधे सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते हैं। उन्हें पहले हाई कोर्ट याचिका लगानी चाहिए।
गहलोत और राजकुमार में बांटे गए मंत्रालय
कैलाश गहलोत
Finance
Planning
Public works dept
Power
Home
UD
Irrigation & flood Control
Water
राजकुमार आनंद
Education
Land & Building
Vigilance
Services
Tourism
Art Culture & Language
Labour
Employment
Health
Industries