कोरोना महामारी के बाद अब देश पर H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का साया मंडरा रहा है। बीते कुछ दिनों से इस वायरस के मामले में काफी उछाल आया है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अगल से 20 बेड वाला आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
ICMR की गाइडलाइन के तहत वार्ड में दी गई ये सुविधाएं
लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि इस वार्ड में 15 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। सभी बेड पर आक्सीजन, वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीन लगाई गई हैं। आई सी एम आर की गाइडलाइन के तहत इस वार्ड में सभी सुविधा दी गई है। उन्होंन बताया कि ये नया वायरस खासी, हाथ मिलाने, थूकने से फैलता है। इसलिए मास्क जरूर लगाएं। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके।

हालांकि लोगों को इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज हमारे पास उपलब्ध है। उन्होंने लोगो को सलाह भी दी कि पेनिक न फैलाये, भृम में ना रहे, किसी को इस तरह के सिस्टम है तो वो डॉक्टरों की सलाह जरूर ले। अभी हमारे पास इस सिस्टम के काफी लोग आ रहे हैं जिन्हें हम टेस्ट के लिए भेज रहे हैं फिलहाल अभी तक कोई पेशंट एडमिट नहीं है।
मरीजों की सख्यां में प्रतिदिन इतना इजाफा
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एलएनजेपी ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पहले प्रतिदिन 1200-1300 मरीज आते थे, जबकि अब प्रतिदिन करीब 1600 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। वहीं पहले करीब 400 बच्चे ओपीडी में आते थे, लेकिन अब प्रतिदिन करीब 600 बच्चे आ रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन कहना है कि ऐसा नहीं है कि ये सभी H3N2 वायरस से संक्रमित हैं। हमें जो भी संदिग्ध मरीज दिखता है, हम उसका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज देते हैं।