नई दिल्ली: अगर आपको भी नौकरी की जरूरत है और उसमें कोई आपको नौकरी दिलाने के लाखों दावे करता है तो सावधान हो जाइए. दिल्ली के रोहिणी जिले के साइबर थाने ने नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने जॉब को लेकर अपना बायोडाटा जॉब पोर्टल पर अपलोड कर दिया था. जिसमें शिकायतकर्ता को एक टेक्स्ट मैसेज हुआ था.
इसके साथ ही उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसमें उसे 10 रुपये रजिस्टर करने को कहा गया, जिसके बाद उसके खाते से 18362 रुपये निकाल लिए गए और वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए साइबर थाने की टीम गठित की गई है.
टीम ने अपने स्थानीय इनपुट की मदद से तकनीकी निगरानी की मदद ली और पता चला कि आरोपी यूपी के गाजियाबाद इलाके से काम कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 एटीएम, 1 पासबुक, 2 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और 01 लैपटॉप बरामद किया है.
जिनका इस्तेमाल आरोपी व्यक्ति अपराध में कर रहे थे. जिले के डीसीपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी जॉनी कुमार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे यूट्यूब से ठगी करने का आइडिया आया था.
जिसमें वह जॉब पोर्टल वेबसाइटों से पीड़ितों का डाटा लेता था और नौकरी दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगता था. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.