Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अंजलि की दोस्त पर उठी कार्रवाई की मांग, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भड़कते हुए, कहा- जो मरने के लिए छोड़ सकती है वो...

Kanjhawala Accident Case: अंजलि की दोस्त पर उठी कार्रवाई की मांग, महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भड़कते हुए, कहा- जो मरने के लिए छोड़ सकती है वो…

नए साल की रात जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ था, हर कोई नए साल का जहां स्वागत कर रहा था तो वहीं नया साल बनाने के लिए एक बेटी काम से अपने देर रात घर की ओर लौट रही थी और बीच सड़क में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसके बाद घर पर इंतजार कर रहे, भई- बहन और एक मां इंतजार करते रह गए। हांलाकि घर के दरवाजे पर खबर पहुंची लेकिन बेटी नहीं।

दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई अंजली जो महज 20 वर्षीय की थी जिसकी मौत बेहद दर्दनाक हुई। हैरानी की बात यह है कि लड़की के शव को कार से करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। वहीं इस पूरे मामले में जांच जारी है और पुलिस ने इस घटना के समय मृतका के साथ मौजूद एक और लड़की के बयान को दर्ज किया गया हैं। इस लड़की पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि वह घटना के समय मौजूद थी, घयाल भी हुई और डर के मारे घर भाग गई थी।

मदद करने की जगह घर जाकर सो गई

बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “जब पुलिस ने अंजली की दोस्त को पकड़ा तो वो टीवी पर आके अंजलि के बारे में ऊल जलूल बकवास कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गई, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है?”

‘इसकी भी जांच होनी जरूरी है’

वहीं स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा, “अंजली का Character Assassination शुरू हो चुका है, जनता समझदार है। अंजलि की दोस्त LIVE शोे में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़कों ने अंजलि को रौंदा और ये ‘दोस्त’ वहां से उठके अपने घर चली गई। ये कैसी दोस्त है? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया… घर में जाके बैठ गई। इसकी भी जांच होनी जरूरू है!”

चलिए आपको बताते है कि अंजलि की दोस्त ने क्या बयान दिया

अंजलि की दोस्त ने बताया कि गाड़ी सामने से आई और हम स्कूटी पर थे। अंजली ने भी थोड़ी ड्रिंक की हुई थी। इसके बाद कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद अंजली गाड़ी के नीचे आ गई और मैं बगल में गिर गई। फिर अंजलि फंसने के बाद निकल नहीं पाई और गाड़ी चलाने वालों ने एक दो-बार निकालने की कोशिश की लेकिन इसके बाद वो उसे घसीट कर ले गए। अंजलि की दोस्त ने दावों को खारिज करते हुए बताया कि गाड़ी में कोई गाना नहीं चल रहा था। कार चलाने वालों को पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है। इसके बाद भी वो नहीं थमे और अंजली को घसीटकर ले गए। अंजली की दोस्त ने अपने बयान में यह भी बताया कि वह इस हादसे से काफी ज्यादा डर गई थी, क्योंकि अंजलि टॉपलेस हो गई थी और इस बात का डर लग रहा था कि कहीं उस पर इल्जाम ना आ जाए इसलिए उसने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी और हादसे के तुरंत बाद घर चली गई।

वहीं अंजली के साथ स्कू़टी पर बैठी उसकी दोस्त ने बताया कि वो 31 दिसंबर की रात होटल में उसके सारे दोस्त के साथ थी। उसने आगे बताया कि उसकी लड़ाई स्कूटी चलाने को लेकर हुई थी। वो अंजली को स्कूटी चलाने के लिए मना कर रही थी क्योंकि उसने पी हुई थी, लेकिन वो नहीं मानी और हम दोनों के बीच हाथापाई हुई। अंजली होश में नहीं थी। इसी कारण एक बार तो एक्सीडेंट होने से बचा और वो गुस्से में भी थी कि ब्वॉयफ्रेंड कैसे छोड़ सकता है.

Exit mobile version