नई दिल्ली: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महज 150 रुपये के लिए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरअसल यह मामला मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान अरुण पांचाल उर्फ राजा (24) के रूप में हुई है. आरोपियों ने पहले अरुण को लोहे की रॉड से पीटा.
इसके बाद उसने चाकू निकाला और उसके सीने और पेट पर कई वार किए. इसके बाद में आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरुण को पास के वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरुण को पास के वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. अरुण के साथ मौजूद दोस्तों ने इलाके के 78 गैंग पर हत्या का आरोप लगाया है. पटेल नगर और आसपास के इलाकों में 78 गिरोहों का आतंक है. गैंग कई बड़े अपराध किए हैं. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
सीने और पेट पर कई वार किए
जानकारी के अनुसार अरुण परिवार के साथ गली नंबर-21 बलजीत नगर में रहता था. उनके परिवार में पिता अमरीक सिंह पांचाल, मां, चार बहनें और बड़े भाई सतीश पांचाल हैं. दोनों भाइयों का वेल्डिंग का काम था. रविवार को छुट्टी होने के कारण अरुण अपने दोस्तों के साथ गली नंबर-3 प्रेम नगर के पास एमसीडी पार्क में बैठा था.
इलाके में 78 गैंग का आतंक
इसी बीच पांच-छह लड़के वहां पहुंच गए. सभी लड़के 78 गैंग के बताए जा रहे हैं. उनके आते ही आरोपियों ने सभी लड़कों की जेब से पैसे निकाल लिए. विरोध करने पर आरोपियों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. इन लड़कों ने अरुण की जेब से 150 रुपये भी निकाल लिए. अरुण आरोपी के पीछे गया और उसके पैसे मांगे.
चाकू से ज़ोरदार हमला किया
इस बात को लेकर आरोपित भड़क गए और इन लड़कों ने पहले अरुण पर रॉड से, बाद में चाकू से ज़ोरदार हमला किया, हमलावरों में कई नाबालिग लड़के भी शामिल थे. इसके बाद में सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और अरुण को अस्पताल ले गई. बाद में शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें – Hapur: चेकिंग के दौरान सड़क पर हंगामा, पीड़ितों ने सिपाही पर लगाया अवैध वसूली आरोप, Video बनाकर CM से लगाई गुहार