नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हनीट्रैप में फंसने के बाद लोग किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाते है. ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है. यहां ऐडवर्टाइजिंग फर्म चलाने वाले बिजनेसमैन दिनेश कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरीए नमरा कादिर के कॉन्टैक्ट में आया था. जिसके बाद नमरा कादिर ने दिनेश से कहा कि वह उसे पसंद करती है और शादी करना चाहती है. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए.
फिर अगस्त में दिनेश और नमरा कादिर साथ क्लब गया थे. उन्होंने रात के लिए एक कमरा बुक किया. अगली सुबह नमरा ने दिनेश से उसके सभी सभी बैंक कार्ड और स्मार्ट वॉच मांगी. उसने दिनेश को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो रेप के झूठे केस में फंसा देगी. जिसके बाद दिनेश ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और पुलिस को बताया कि उसने 80 लाख रुपए से ज्यादा और गिफ्ट आइटम ले लिए हैं.
बिजनेसमैन का धमाका कर लूटे लाखों रुपए
दिल्ली पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया, जिसने एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप करके उससे 80 लाख रुपए लूटे थे. दरअसल नमरा कादिर (22) सोशल मीडिया पर लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर प्रमोशन के नाम पर लाखों रुपये की मांग करती थी. नमरा कादिर की उम्र 22 साल है और यूट्यूब पर उसके 6.17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. पुलिस ने मुताबिक, बादशाहपुर के 21 वर्षीय दिनेश यादव ने अगस्त में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
यूट्यूब पर उसके 6.17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
जिसके बाद, कादिर को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. कादिर का पति और मामले में सह आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल फिलहाल फरार है. पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे रिमांड पर ले लिया गया है. उसके पति को भी जल्द ही ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Maharashtra: मिठाई का लालच देकर शहनवाज ने किया 5 साल की बच्ची का रेप, बहन के घर दिया घटना को अंजाम






