कंझावला हिट एंड रन केस में नया और बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि स्कूटी पर मृतका के साथ उसकी सहेली भी थी। टक्कर के बाद पीड़िता कार में फंस गई और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। बता दें कि पहले 4 किमी घसीटने की बात सामने आई थी। वहीं स्कूटी पर जो दूसरी लड़की थी, वह हादसे के बाद मौके से फरार हो गई। हालांकि उसे भी मामूली चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस आज दूसरी लड़की का बयान दर्ज करेगी।
आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने सोमवार देर रात करू 7 मिनट तक घटनास्थल का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार की जो गृह मंत्रालय को सौंपेंगी।
वहीं सोमवार को पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार घटना के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था। जबकि मनोज मित्तल बीजेपी नेता बताया जा रहा है।


करीब डेढ़ घंटे तक चला शव का पोस्टमॉर्टम
इस बीच दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP डॉ. सागर पी हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पुलिस की कई टीमें भी जांच में जुटी है। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी क्राइम स्पॉट से सबूत जुटाए हैं। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल एविडेंस के आधार पर टाइमलाइन तैयार की जाएगी। इसके लिए सभी आरोपियों को घटनास्थल पर लाया जाएगा। युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और धाराएं जोड़ी जाएंगीं। शाम को युवती की डेड बॉडी का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज करीब डेढ़ घंटे उसका पोस्टमॉर्टम हुआ।
दिल्ली पुलिस की थ्योरी भी सवालों के घेरे में
बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की थ्योरी भी सवालों के घेरे में है। दरअसल पुलिस का कहना है कि ये जानलेवा एक्सीडेंट है। जबकि परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे हैं। पीड़ित की मां का कहना है कि युवती ने बहुत सारे कपड़े पहने थे। लेकिन जब उसक शव मिला तो वह पूरी तरह नेकेड था। ये कैसा एक्सीडेंट है।
वहीं दिल्ली पुलिस की PRO सुमन अल्वा का कहना है कि कुछ चैनल इस केस में रेप और मर्डर की धाराओं को FIR में जोड़ने की खबर चला रहे हैं। लेकिन यह गलत है। वहीं पीड़ित परिवार भी इन धाराओं को जांच में शामिल करने की मांग कर रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन धाराओं पर कार्रवाई की जाएगी
जांच के लिए भेजे गए आरोपियों के ब्लड सैंपल
यह दर्दनाक घटना 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जहां कार सवार 5 युवक 20 साल की एक युवती को टक्कर मारने के बाद भाग निकले। लेकिन लड़की कार के नीचे फंसी रह गई। पुलिस के अनुसार युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल पांचों युवकों को गिरफ्तार करके सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। ताकि पता चल सके कि उन्होंने नशा किया था या नहीं। वहीं मंगलवार को मृतका का अंतिम संस्कार हो सकता है।