Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने डिजाइनर पर लगाया रिश्वत देने का आरोप

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने डिजाइनर पर लगाया रिश्वत देने का आरोप, आज कोर्ट में अनिष्का होगी पेश

एक महिला डिजाइनर पर एफआईआर और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद महाराष्ट्र की राजनीति फिर गरम हो गई है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने डिजाइनर अनिक्षा के खिलाफ साजिश, धमकी और एक करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर उनके और उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने गुरुवार (16 मार्च 2023) को उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच शिवसेना को लेकर चल रही लड़ाई पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। लेकिन अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली बुकी की बेटी अनिष्का को आज मुम्बई पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। आज कोर्ट में पुलिस अनिष्का की कस्टडी की मांग करेगी। इस मामले पर डीसीपी का कहना है कि मामला बेहद संगीन है और डिप्टी सीएम के परिवार से जुड़ा है। डिप्टी सीएम की पत्नी को रिश्वत का लालच देने और धमकी देने से जुड़ा है।

अमृता फडणवीस द्वारा पुलिस से डिजाइनर की शिकायत किए जाने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले की मेरिट पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया। जवाब में अमृता ने लिखा कि ‘मैडम चतुर’ आप पहले मुझे एक्सिस बैंक से गलत फायदे मिलने के एक फर्जी मामले में फँसाने की कोशिश कर चुकी हैं। अब आप मेरी सच्चाई पर भी सवाल उठा रही हैं। जो केस बंद करने के लिए रिश्वत देता है, उसकी आप अपने ‘मास्टर’ के जरिए मदद करती हैं। यही आपकी ‘औकात’ है।

शिवसेना सांसद ने कई ट्वीट करते हुए अमृता और आरोपित डिजाइनर के बीच संबंधों को लेकर सवाल उठाए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अपराधी की बेटी पहले डिप्टी सीएम की पत्नी से संपर्क करती है। 5 साल दोस्ती चलती है। डिप्टी सीएम की पत्नी को वह महँगे गहने, कपड़े देती है। गाड़ी में साथ में घूमती है। वह डिजाइनर यह भी बताती है कि सट्टेबाजों की शिकायत कर कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। इस सब के बाद भी दोस्ती जारी रहती है। अब ब्लैकमेल करने के आरोप लग रहे हैं। ये महाराष्ट्र में हो क्या रहा है।”

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा खुद को डिजाइनर बनकर उनकी पत्नी के संपर्क में आई थी। बाद में उसने अपने पिता से जुड़े एक मामले को रफादफा करने के लिए उनकी पत्नी को एक करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी। उन्होंने अनिक्षा पर अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने और धमकी देने का आरोप भी लगाया है। मृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली बुकी की बेटी अनिष्का को आज मुम्बई पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। आज कोर्ट में पुलिस अनिष्का की कस्टडी की मांग करेगी। इस मामले पर डीसीपी का कहना है कि मामला बेहद संगीन है और डिप्टी सीएम के परिवार से जुड़ा है। डिप्टी सीएम की पत्नी को रिश्वत का लालच देने और धमकी देने से जुड़ा है

Exit mobile version