उत्तराखंड में भी बाबा का बुलडोजर सुर्खियां बटोर रहा है। जहां पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दरअसल सीएम के आदेश के पर प्रशासन ने अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है।
वहीं उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया है कि अंकिता भंडारी केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही सीएम के आदेश पर आरोपियों की संपत्ति पर कारवाई की गई है। फिलहाल लोगों से अपील की गई है कि पुलिस का साथ दें ताकि आगे की कारवाई की जा सके।पुलिस के मुताबिक कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई करने की बात कही है।

प्रदेश के सभी रिजॉर्ट की जांच के आदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिए हैं। साथ ही जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं, उनके खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।वहीं सीएम ने प्रदेश भर के होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है। उनसे जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा बताया जा रहा है।आपको बता दें कि विनोद आर्य बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं होने के साथ ही यूपी के सह प्रभारी भी हैं। उनके दूसरे बेटे अंकित को राज्य मंत्री है। हालांकि विनोद आर्य ने बेटे पर लगे आरोपों को झूठ बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलकित आर्य लॉकडाउन के दौरान भी विवादों में आया था। तब उत्तर प्रदेश विवादित नेता कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या आरोपी अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था। इस मामले में अमरमणि त्रिपाठी 14 साल की जेल हुई थी।
भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा
वहीं अंकिता भंडारी की मौत के बाद स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है। दरअसल पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर जीप से थाने ले जा रही थी तभी भीड़ ने जीप को रोक लेती है। पहले भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा। फिर उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके अलावा लोगों ने पुलकित के रिजॉर्ट में भी जमकर तोड़फोड़ की है।

मामला तब शुरू होता है जब 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता के बीच रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था। पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है इसे ऋषिकेश ले चलते हैं। वहीं एक आरोपी सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग एम्स के पास पहुंचे। वहां से लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे। मैं और अंकित साथ में ही आए। हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी थे तबहि पुलकित अंधेरे में रुक गया था तो में भी हम भीरुक गए।

फिर हम वहीं रुककर शराब पी रहे थे। इसी बीच अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो जाता है। अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी और जब हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं वह कहने लगी कि वह रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता देगी। इसके बाद अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। फिर वह हम से हाथापाई करने लगी तो हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई।