यूपी के अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कोडियागंज में करीब बीते 1 माह पहले सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां घर में सो रहे व्यक्ति भावुउद्दीन उर्फ नहना की हत्या हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुलासा किया है।
काटी सोते हुुए पति की गर्दन
दरअसल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक भावुद्दीन के द्वारा पत्नी पर किए जा रहे अत्याचार और हर रोज मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी समा ने ही अपने पति की हत्या की थी। जब वह गहरी नींद में सो रहा था तब घर में रखे हेशिये से ही गर्दन पर वार किया। जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चीजें बरामद कर ली है। साथ ही आरोपी महिला समा को जेल भेज दिया है।

पुलिस जांच मेें हुआ खुलासा
इसी बीच सीओ बरला अभय प्रताप पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अकराबाद पर पंजीकृत अभियोग संख्या 344/ 22 जो दिनांक घटना 14 अगस्त 2022 को हुई हत्या से संबंधित है उसका आज सफल अनावरण किया गया है। इस संबंध में पुलिस के प्रयास से हम लोगों की गहनता से छानबीन की गई। जांच में सामने आया है कि उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या की है।

पति के उत्पीड़न से त्रस्त थी पत्नी
आरोपी महिला ने इस बात को स्वीकार किया गया है कि उसके पति द्वारा जो अत्याचार किए जा रहे थे। रोज-रोज मारपीट और गाली गलौज वह त्रस्त हो गई थी। जिस कारण उसने घर पर रखे हुए हेशिये से वार करके उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि संबंधित आला कत्ल को बरामद कर लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल महिला को रिंमाड पर रखा गया है।
ये भी पढ़े-Exclusive: “राकेश टिकैत किसान नहीं, बल्कि आतंकी हैं” ‘उनके साथी गुंडे, बेईमान’- भानु प्रताप