Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Madhya Pradesh में जिला पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

Madhya Pradesh में जिला पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, इन तारीखों पर होगी वोटिंग

Bhopal: मध्य प्रदेश में जिला और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 24 से 29 जुलाई के बीच होने वाला हैं. राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने उक्त जानकारी दी है. एसईसी सचिव राकेश सिंह ने कहा कि हाल ही में चुने गए पंच (सदस्य) इस अवधि में उप सरपंच का चुनाव करेंगे. राकेश सिंह ने कहा, ‘‘जहां पहले चरण का मतदान हो चुका है उन ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के पद के लिए चुनाव 24 जुलाई को होंगे. जहां दूसरे और तीसरे चरण में मतदान हुआ है वहां क्रमश: 25 और 26 जुलाई को उप सरपंच का चुनाव होगा.”

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को करेंगे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य चुनाव में राज्य के 52 जिलों में 873 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 875 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना था लेकिन दो स्थानों के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं. 873 विजेताओं में से एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया जबकि 872 सीटों के लिए मतदान हुआ. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होने के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने दावा किया कि उनके अधिकांश समर्थकों ने जीत हासिल की है.

भाजपा के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने दावा किया कि 85 प्रतिशत विजेता उनकी पार्टी के समर्थक हैं, वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने भाजपा के दावे को झूठ बताते हुए कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं लड़े जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने चुनावों में अनियमितता की है और कांटे की टक्कर वाली सीटों पर अधिकारियों को अपने पक्ष में परिणाम बदलने को मजबूर किया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया जबकि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया गया. शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना 20 जुलाई को की जाएगी.

Exit mobile version