Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नशेड़ी बंदर... वाइन शॉप पर आए ग्राहकों से छीन लेता है शराब, फिर एक

नशेड़ी बंदर… वाइन शॉप पर आए ग्राहकों से छीन लेता है शराब, फिर एक झटके में गटक जाता है, शराब न मिलने पर ठेके पर करता है हंगामा

रायबरेली। आपने किसी इंसान को अक्सर शराब पीते तो जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी बंदर को शराब का लुफ्त उठाते देखा है। नहीं देखा तो अब देख लिजिए।

दरअसल सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बंदर बीयर पीता नजर आ रहा है। बीयर की केन पकड़कर बंदर उसे बड़े ही चाव से पी रहा है। ये मामला रायबरेली के गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का है।

बंदर एक बार में गटक जाता है शराब

मिली जानकारी के अनुसार ये बंदर शराब का शौकीन है। बड़ी बात को ये है कि जब भी यहां कोई वाइन शॉप पर शराब खरीदने आता है तो ये शराबी बंदर उससे शराब छीन लेता है और एक ही बार में गटक जाता है।

वहीं दुकान के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। लेकिन अधिकारियों ने कुछ कार्रवाई करने की बजाए उसे सलाह दी कि उसे मार कर यहां से भगा दें। अब ये मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो आबकारी विभाग के अधिकारी वन विभाग की मदद से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे हैं।

दुकान के मालिक के लिए बना सिरदर्द

मुंह पर केन लगाकर बीयर गटक रहे इस बंदर को देखिए। ये बंदर जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में स्थित शराब की दुकान के मालिक के लिए सिरदर्द बन गया है। क्योंकि ये बंदर दुकान में शराब खरीदने आए ग्राहकों से शराब छीन लेता है और उसे गटक जाता है।

इस दौरान दुकान में काम करने वाले सेल्समैन इसे भगाने लगते हैं तो  ये काटने को दौड़ता है। इससे परेशान होकर दुकानदार ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की है। जिसके बादद उन्होंने बंदर से निजात देने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से मदद मांगी।

‘दुकान के अंदर रखी बोतलों तोड़ देता है’

वहीं दुकान में काम करने वाले एक सेल्समैन ने बताया कि इस बंदर ने बहुत परेशान कर रखा है। वह ग्राहकों से शराब छीन कर पी जाता है। यही नहीं वह दुकान के अंदर रखी बोतलों को भी नुकसान पहुंचाता है। हम उसे भगाते हैं तो वह काटने को दौड़ता है।

वहीं इसपर रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह ने बोलते हुए कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है। जिसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों से बात कर ली है। जल्द बंदर को वहां से ले जाया जाएगा।

Exit mobile version