राजधानी दिल्ली के पृथ्वीराज रोड इलाके में दिल्ली परिवहन निगम क्लस्टर की एक बस ईसाई कब्रिस्तान की दिवार से टकरा गई। ये हादसा इतना भयानक था कि बस दिवार को चीरती हुई पार कर कब्रिस्तान के अंदर घुस गई। इस हादसे के कई कब्रें क्षतिग्रस्त गो गईं। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं घटना का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि ये कोई पहली दफा नहीं हैं जब बेकाबू डीटीसी बस से कोई घटना घटी हो इससे पहले भी बेकाबू डीटीसी बस कि कई खबरें लगातार सामने आते ही रहती हैं। अगर देखा जाएं तो दिल्ली में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। वहीं दिल्ली में डीटीसी बसों की रफ्तार काफी तेंज रहती है, ऐसे में इन बसों से होने वाले हादसों से सड़क पर चलने वाले लोगों की जिंदगियां तो दांव पर रहती ही हैं, बस में सवार लोग भी खतरे में पड़ जाते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 6 बजकर 50 मिनट की बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं सभी यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डीटीसी की बसों से इस तरह के हादसे होना अपपने-आप में एक बड़ा सवालिया निशान है। क्या वजह है कि अक्सर डीटीसी बसों से जुड़े हादसे सामने आते रहते हैं। क्या इन बसों को चलाने वाले ड्राइवर मानसिक रूप से फिट नहीं होते हैं, या फिर बसों का उपयुक्त तरीके से रख-रखाव नहीं किया जा रहा है। ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब डीटीसी प्रबंधन के लिए तलाशने बहुत ही आवश्यक हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो डीटीसी से जुड़े सड़क हादसे सामने आते रहेंगे।