लखनऊ: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ ईडी (ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा डीडीजीआई और डीआरआई की ओर से पीयूष पर दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में दर्ज हुआ है।
ईडी (ED) के एक अधिकारी के मुताबिक, पीयूष जैन (Piyush Jain) के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही पीयूष जैन के आवास और ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है. जांच के बाद संपत्तियों को अटैच करने की संभावना है.
गौरतलब है कि, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद ने पिछले साल पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के आवास पर छापेमारी की थी। जिसमें 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद हुआ था। 31.50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। विदेशी सोना मिलने के बाद डीआरआई ने इत्र कारोबारी पर एफआईआर दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें – Sanjay Raut Arrested: 18 घंटे की पूछताछ, कानूनी शिकंजे में संजय राउत, ED ने आधी रात किया गिरफ्तार
18 घंटे चली ED की रेड में अर्पिता के घर फिर मिला ‘खजाना’, 50 करोड़ कैश और भारी मात्रा में सोना जब्त