एलन मस्क के Twitter खरीदने के बाद यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter ने हाल ही बड़ा ऐलान करते हुए नए फीचर ‘Edit Tweet’ को ऐड किया है। दुनियाभर के सभी यूजर्स इस फीचर्स का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे।
इतनी बार Edit कर सकेंगे Tweet
लेकिन अब ट्विटर ने इस फीचर को लेकर नई जानकारी देते हुए कहा है कि यूजर्स ट्विटर एडिट बटन का इस्तेमाल अधिकतम 5 बार ही कर सकेंगे। बता दें कि ट्विटर इंडिया ने खुद इस फीचर्स की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल हम अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं। इसके अलाव ये भी चैक किया जा रहा है कि यूजर्स कैसे इस फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल ट्विटर का एडिट ट्वीट फीचर टेस्टिंग फेज में है। वहीं इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के 30 मिनट एडिट कर सकता है। 30 मिनट के बाद यूजर्स ट्वीट को एडिट नहीं कर सकते। तो वहीं उसे केवल पांच बार ही एडिट कर सकेंगे।
ये फीचर्स को केवल इन सब्सक्राइबर के लिए होगा जारी
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर्स को शुरूआत में कुछ देशों के यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद इसे अन्य देशों में जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर्स को केवल ब्लू सब्सक्राइबर के लिए ही जारी किया जाएगा। यही नहीं इसके लिए 400 रूपये महिने के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे। हालांकि अभी तक ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर और इसके चार्ज को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
वहीं ट्विटर ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्वीट एडिट होने के बाद ट्वीट आईकन के रूप में दिखाई देगा। जिसमें अन्य यूजर्स को पता लग सकेगा कि ऑरिजनल ट्वीट को मॉडीफाई कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य यूजर्स ट्वीट के एडिट करने के टाइम को भी देख सकेंगे।
क्या है व्हाट्सएप बटन फीचर्स
आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर इंडिया ने एक और फीचर्स की जानकारी दी है। जिसका नाम है व्हाट्सएप बटन फीचर्स। इसके जरिए यूजर्स ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेगा। इस फीचर्स के साथ यूजर्स अपने व्हाट्सएप ग्रुप और कॉन्टैक्ट के साथ सिंगल टैप में ट्वीट को शेयर कर सकेगा।
ट्विटर ने बताया कि हम अपने नए फीचर्स व्हाट्सएप बटन की टेस्टिंग कर रहे हैं। जिसकी मदद से एक टैप पर ट्वीट को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर किया जा सकेगा। वहीं व्हाट्सएप बटन को रेगुलर शेयर बटन से भी रिप्लेस किया जा सकता है। फिलहाल ट्विटर ने रेगुलर शेयर बटन के जरिए ट्वीट लिंक को बुकमार्क, कॉपी, डायरेक्ट मैसेज से भेजने के साथ ही अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करने जैसे ऑप्शन दिए है।