फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव से दिल दहला वाली घटना सामने आई है, जहां बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा बुजुर्ग किसान को अपनी जान गवां कर करना पड़ा। परिजनों ने बुजुर्ग किसान की मौत को लेकर कार्रवाई की मांग की। परिजन मृतक के न्याय दिलाने के लिए सड़क पर जाम लगाने की कोशिश करने लगे।
क्या है मामला?
फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा बुजुर्ग किसान को अपनी जान गवा कर करना पड़ा, जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन सड़क पर जाम लगाने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे गुस्साए परिजनों और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प होती रही।
पुलिस दिया ने भरोसा
खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग किसान लालबाबू पासवान जानवरों को चरा रहे थे कि तभी नजदीक से निकली हाईटेंशन लाइन का तार उनके सिर पर टच कर गया, और करंट की चपेट में आने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया… परिजनों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई थी कि हाई टेंशन लाइन के तार काफी ढीले हैं। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज बुजुर्ग किसान की मौत हो गई, गुस्साए लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए हालात पर काबू पाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।