Twitter Elon Musk: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के बॉस बन गए हैं. एलोन मस्क ने अपने Twitter बायो में प्लेटफॉर्म के प्रमुख होने का उल्लेख किया है. इन सबके बीच अब नया टवीस्ट सामने आया है. एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agarwal) समेत कुछ बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया है. CEO पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाला गया है.
सीईओ पराग अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से निकाल दिया गया है. इन अधिकारियों में सीएफओ नेड सहगल भी शामिल हैं. दरअसल, 13 अप्रैल को एलन मस्क (Elon Musk) ने Twitter को खरीदने की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर की दर से 44 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी. हालांकि, उस दौरान उनकी डील को होल्ड कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने 8 जुलाई को डील खत्म करने का फैसला किया.
फिर इस महीने की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने का फैसला किया. Elon Musk गुरुवार को ट्विटर के ऑफिस में नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अऩुसार ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल समेत लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को पद से हटा दिया है. जिस दौरान Elon Musk की ट्विटर से डील हो रही थी, उस वक्त पराग अग्रवाल और नेड सेगल ऑफिस में थे, जिसके बाद उन्हें ऑफिस से निकाल दिया गया.
इसे भी पढ़ें – Stock Market Update: यूएस फेड की दरों में बढ़ोतरी से टूटे बाजार कारोबार में गिरावट, रुपया रिकॉर्ड फिसलकर निचले स्तर पर