ट्विटर का मालिक बनने के बाद से एलन मस्क माइक्रोब्लागिं प्लेटफॉर्म पर बदलाव करते नजर आ रहे है। आपको ट्विटर पर कुछ ना कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब फिर से एलन मस्क ट्विटर को लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं। हाल ही में एलन मस्क ने बैक टू बैक कई ट्वीट के जरिए ये कहा है कि जल्द ट्विटर और ट्विटर की चिड़िया दोनों की कायापलट होने वाली है।
बदल जाएगी ट्विटर की चिड़िया
एलन मस्क ने ट्वीट कर एक पोल डाला है, जिसमें वह लोगों से ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को व्हाटइस से बदलकर ब्लैक करने के लिए सुझाव मांगते दिखाई दे रहे हैं। सुझाव के तौर पर 76 फीसदी लोगों का ऐसा मानना है कि ट्विटर के डिफॉल्ट कलर का रंग बदलकर ब्लैक करना सही है।
Change default platform color to black
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ब्रैंड की जल्द होगी विदाई
इसके साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि जल्द ट्विटर ब्रैंड की विदाई होगी और चिड़िया उड़ने वाली है। वहीं एक अन्य ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आज रात तक एक बढ़िया लोगो बनकर रेडी हो जाएगा तो कल इसे वर्ल्डवाइड लाइव कर देंगे।
And soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ट्वीट कर दी जानकारी
इसके साथ ही एक ट्वीट और किया और लिखा- लाइक दिस। इसमें एक ट्वीट भी नजर आ रहा है और नए लोगों को देखने से पता चल रहा है कि पहले और अब की तुलना में ट्विटर की चिड़िया का कलर बदलने वाला है।अब तक ट्विटर की चिड़िया व्हाइट बैकग्राउंड के साथ ब्लू रंग में दिखाई देती थी। लेकिन जल्द एलन मस्क इसे लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं। जिसके चलते ट्विटर की चिड़िया का रंग ब्लू से व्हाइट हो जाएगा।
लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन
ट्विटर ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस चेंज के बाद जिन लोगों के पास ब्लू टिक वाला अकाउंट नहीं है तो वह एक दिन में कंपनी ने जो लिमिट तय की है उतना ही मैसेज भेज पाएंगे। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि अगर कोई यूजर डेली लिमिट को बढ़ाना चाहेगा तो ट्विटर का सब्सक्रिप्शन खरीदकर लिमिट को बढ़ा पाएगा।
Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध