रायबरेली बछरावां एक तरफ जहां सूबे की सरकार करप्शन मुक्त प्रदेश को बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रह है तो वहीं डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आए दिन सपकारी अस्पतालों को औचक निरिक्षण कर समस्याओं को व शिकायतों को परखने का प्रयास करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं रायबरेली के बढरावां सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र मे घूस खोरी कमीशन खोरी चरम पर होने के चलते आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। दरअसल, रायबरेली जिले के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद प्रसूता के परिजनो से जबरन पैसा वसूलने के लिए संविदा नर्स के पति की दबंगई सामने आई है। प्रसूता और उसके पति के साथ अस्पताल मे मारपीट की गई है। जिसके बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया है। अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक व भाजपा नेता ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है।

बता दें कि मामला शनिवार रात का है। बछरावां क्षेत्र के गांव मदा खेड़ निवासी शुभम त्रिपाठी की पत्नी को प्रसव पीड़ा पर सामुायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां प्रसूता ने एक पुत्र को जन्म दिया है। प्रसव के बाद ड्यूटी पर तैनात संविदा नर्स ने प्रसूता के परिजनों से 5,000 रुपए की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया की प्रसूता के पति ने कहा कि मेरे पास केवल पांच यौ रुपया है। इस बात को लेकर वाद विवाद हो गया। उसके बाद स्टाफ नर्स ने अपने पति का फोन करके अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया।

वहीं मामले की सूचना पाकर भाजपा नेता व पूर्व विधायक रामलाल अकेला भी अस्पताल पहुंच गए। रात में ही उन्हगोंने मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी। उसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर स्टाफ नर्स और उसके पति के विरुद्ध तहरीर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। उधर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। इसमें अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।