मीरजापुर। एमिल फार्मास्युटिकल इंडिया लिमिटेड विंध्याचल के तीनों प्रमुख मंदिरों विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा व कालीखोह का अभूतपूर्व सजावट विदेशी फूलों से कराएंगी।
शारदीय नवरात्र में जर्मनी, स्विट्जरलैंड जैसे देशों से आकर्षक फूलों को मंगाकर तीनों प्रमुख मंदिरों के सजावट कार्य करने का निर्णय भारत की दवा उत्पाद करने वाली कंपनी एमिल फार्मास्युटिकल ने जिला प्रशासन से अनुमति के पश्चात लिया है।
आयुर्वेदिक दवाओं का उत्पाद करने वाली इस कम्पनी के मैनेजिंग डिरेक्टर केके शर्मा द्वारा कई दशकों से देश के कई प्रतिष्ठित मंदिरों में साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा आदि का आयोजन किया जाता रहा है। भारत के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों जैसे वैष्णों देवी, ज्वालाजी, सिद्धि विनायक आदि मन्दिरों में इस कम्पनी द्वारा सेवा कार्य होता रहा है। लगभग 35 की संख्या में मन्दिरों की सज्जा के कार्य के लिए सेवादारों का आगमन विंध्याचल हुआ है। सम्भावना है कि शुक्रवार से वे सजावट का कार्य प्रारम्भ कर देंगे। यह विन्ध्यक्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। विंध्य कोरिडोर निर्माण का आरंभ होते ही स्थानीय बुद्धजीवियों ने कयास लगाना प्रारंभ कर दिया था कि अब इस क्षेत्र में देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों के ध्यानाकृष्ट स्वाभाविक है।