उमेशपाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों यानी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया गया.. जब उमेश पाल और उसके दो गनर की ह्त्या की गई थी। तभी योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि.. माफिया या अपराधी कोई भी हो उनकी सरकार उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। इसके परिमाणस्वरूप आज माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.. दोनों आरोपी फरार चल रहे थे… अभी तक उमेश पाल की हत्या में शामिल चार लोग मारे जा चुके हैं.. आपको क्या लगता है कि यह पहला मौका था जब योगी सरकार में एनकाउंटर किया गया हो.. ऐसा नहीं है।
6 साल…183 अपराधियों का काम तमाम
जानकर हैरानी होगी लेकिन बता दें.. पिछले 6 सालों में योगी सरकार में कुल 10,713 मुठभेड़ हुए हैं.. जी हां! .. इनमे से 183 अपराधियों का काम तमाम हो चुका है.. जबकि सैकड़ों आरोपी घायल है.. लेकिन इन एनकाउंटर में जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है वो है विकास दुबे और उसके पांच गुर्गे का। हालांकि अब इस लिस्ट में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का नाम भी शामिल हो गया है। लेकिन विकास दुबे का एनकाउंटर कैसे हुआ था बताते हैं आपको..
कैसे पलटी विकास दूबे की गाड़ी
तारीख थी 2 जुलाई.. जब खबर आती है कि उत्तर प्रदेश के हिस्ट्री शीटर और गैंगस्टर विकास दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। उससे पहले 3 जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची थी तो उस दौरान 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद से वो फरार चल रहा था.. फिर वो पकड़ा जाता है 9 जुलाई 2020 में.. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में। फिर आरोपी को उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी की जाती है। उसी दिन यूपी पुलिस उसे लेने भी पहुंचती है.. उसे लाया भी जाता है और 10 जुलाई की सुबह खबर आती है कि… रास्ते में कानपुर के पास उसकी कार पलट गई और फिर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया और उसका गेम ओवर हो गया।
यही होगा अपराधियों का अंजाम
विकास दुबे के एनकाउंटर पर ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि ये एक तरह का फेक एनकाउंटर है, जो भी हो पुलिस को उसे मारना ही था। ये एनकाउंटर सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में काफी सुर्ख़ियों में आया था.. इसके बाद राज्य की योगी सरकार और पुलिस को लेकर लोगों के बीच एक धारणा बनने लगी थी.. लोगों को लगने लगा.. अब राज्य में अपराधियों का यही अंजाम होगा।